Bhopal: मेट्रो में सवार हुए CM मोहन यादव, अक्टूबर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

भोपाल में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। भोपाल मेट्रो शुरू होने की डेट आ गई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेट्रो का सफर कर किया और प्रोजेक्ट के प्रगति की जानकारी भी ली , भोपाल मेट्रो आम लोगों के लिए दिवाली के समय यानी अक्टूबर महीने में शुरू कर दी जाएगी । भोपाल मेट्रो के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। डेट मिलते ही हम तारीख का ऐलान भी हो जाएगा.
लंबे समय से मेट्रो का इंतजार कर रहे भोपाल वासियों के लिए जल्द ही इसकी सौगात मिलने जा रही है। अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भोपाल मेट्रो की औपचारिक शुरुआत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भोपाल के सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो के ट्रायल रन का सफर किया। मात्र 11 मिनट में सुभाषनगर स्टेशन से एम्स तक मेट्रो का सफर पूरा हुआ। इस दौरान ट्रेन की औसत स्पीड 40 किमी/घंटा रही।
सीएम सबसे पहले सुभाषनगर स्थित मेट्रो के डिपो पहुंचे। यहां उन्होंने मेट्रो ट्रेन के संचालन और मेंटेनेंस, यार्ड सहित तमाम व्यवस्थाओं की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद सीएम सुभाषनगर मेट्रो स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए। सीएम के साथ राज्यमंत्री कृष्णा गौर, बीजेपी के प्रदेश मंत्री राहुल कोठारी ने भी मेट्रो के सफर का आनंद लिया।
बता दें कि लगभग 6,941 करोड़ रुपये की लागत वाली भोपाल मेट्रो परियोजना में 27 ट्रेन सेट शामिल हैं, जिनमें से आठ पहले ही वितरित की जा चुकी हैं. भोपाल में प्रारंभिक प्राथमिकता वाला खंड 7 किलोमीटर लंबा है. ये सुभाष नगर और एम्स भोपाल के बीच आठ एलिवेटेड स्टेशनों को जोड़ता है.