Kamal nath ने CM Shivraj पर साधा निशाना, कही ये बात
पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुरैना जिले के अंबाह में प्रेस को संबोधित किया। उन्होंने कहा की, पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री 10 साल से कर रहे हैं पर जब-जब चुनाव आते हैं पांढुर्णा और छिंदवाड़ा की जनता इनको नकारती है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता इनकी बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है। मुझे आज घोटाले की लिस्ट नहीं पढ़नी है क्योंकि घोटाले की लिस्ट अब बहुत लंबी हो चुकी है। परंतु दुख की बात है कि आज मध्य प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है।
इसी के साथ उन्होंने कहा की, भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में प्रदेश की तस्वीर आज हम सबके सामने हैं इनके साढे 18 वर्षों के कार्यकाल में हर वर्ग परेशान है हमारा किसान हमारा छोटा व्यापारी, हमारा बेरोजगार नौजवान। चौपट सरकार ने मध्य प्रदेश को चौपट प्रदेश बना कर रख दिया है जहां चौपट कृषि व्यवस्था चौपट कानून व्यवस्था के चौपट शिक्षा व्यवस्था हो है।