Mandsour में रोजगार मेला, 22 हजार 927 हितग्राहियों को 126.16 करोड़ का हितलाभ वितरित
प्रदेश के साथ-साथ जिले में जिला स्तरीय रोजगार मेला कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेले में 22 हजार 927 हितग्राहियों को 126.16 करोड़ का हितलाभ वितरित नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया। रोजगार मेले में राज्य स्तर पर आयोजित रोजगार मेला छिंदवाड़ा जिले में आयोजित किया गया था। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन को देखा और सुना गया। इस मेले में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथकर विक्रेता योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव आर्थिक कल्याण योजना, आचार्य विद्यासागर योजना इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को हित लाभ प्रदान किया गया।