एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

काट मेरे नाग कि पैसा मिलेगा, अजब MP में ग़ज़ब का घोटाला

अजब मध्य प्रदेश में वाक़ई ग़ज़ब के घोटाले होते है। आप कल्पना भी नहीं कर सकते वो वाले घोटाले अफसरों ने कर डाले, जी हाँ एमपी में अब सांप घोटाला सामने आया है। एक शख्स को 30 बार मृत बताया और करोड़ों का गबन कर डाला। 

मध्य प्रदेश को यूं ही “अजब है, सबसे गजब है” नहीं कहा जाता, यहां के घोटाले भी अजीबोगरीब होते हैं। हाल ही में चम्मच घोटाला और डामर घोटाला और नगर निगम कचरा के साथ साथ बिहार की तर्ज पर धान घोटाला चर्चा में थे, और अब सिवनी जिले में सर्पदंश घोटाला सामने आया है जिसने प्रशासनिक व्यवस्था की लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है। इस घोटाले में 47 मृत व्यक्तियों के नाम पर बार-बार फर्जी मृत्यु दावा दर्ज कर शासन की राशि का गबन किया गया। इस गबन की कुल राशि 11 करोड़ 26 लाख रुपये बताई जा रही है।

दरअसल, MP सरकार सांप काटने से मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये का मुआवजा देती है. रमेश नाम के शख्स  को 30 बार अलग-अलग दस्तावेजों में मृत बताया गया, वह भी हर बार सांप के काटने से. ऐसा करके भ्रष्ट अधिकारियों ने 1 करोड़ 20 लाख रुपये का गबन किया. इतना ही नहीं, रामकुमार को भी 19 बार मरा दिखाकर 38 फर्जी रिकॉर्ड के जरिए लगभग 81 लाख रुपये गबन किए गए.

इन नामों पर मृत्यु दावा और फसल क्षतिपूर्ति के आधार पर एक ही रिकॉर्ड को बार-बार संशोधित कर नए बिल तैयार किए गए और शासन की राशि को कई खातों में ट्रांसफर किया गया. यह घोटाला वर्ष 2019 से शुरू हुआ और 2022 तक जारी रहा. यानी कमलनाथ सरकार में शुरू हुआ भ्रष्टाचार का सिलसिला शिवराज सरकार तक चला.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button