Indore news: विधानसभा-4 से कांग्रेस के लिए आई खुशखबरी, अक्षय बम और राजा मंधवानी आए साथ-साथ
सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा-4 से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने अक्षय कांति बम के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की, और साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संदेश दिया है.
विधानसभा-4 से कांग्रेस ने राजा मंधवानी को प्रत्याशी बनाया है, जहां राजा मंधवानी चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. वहीं मंधवानी ने कांग्रेस नेता अक्षय कांति बम को अपने साथ लाने में सफलता हासिल कर ली है, जहां अक्षय कांति बम ने भी अब मंधवानी को अपना समर्थन देते हुए बीजेपी को टक्कर देने की बात कही है. दोनों ही नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात जनता के सामने रखी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर की विधानसभा-4 से कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी राजा मंधवानी ने अक्षय कांति बम के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की और साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने का संदेश दिया है.