MP: विंध्य क्षेत्र में बारिश ने मचाई आफत, BJP विधायक के घर में घुसा पानी

मध्यप्रदेश की रीवा जिले में हुई भारी बारिश के कारण गुढ़ बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह के घर में पानी घुस गया। विधायकजी का घर टापू में तब्दील हो गया, बैडरूम तक पानी घुस गया। जिसके बाद उन्होंने अपनी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि, मैं जनप्रतिनिधि हूं और खुद एक बाढ़ पीड़ित हूं। मेरे घर में लबालब पानी भरा हुआ है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को लगातार 20 घंटे हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मूसलाधार बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए. निचले इलाके की बस्तियों में नदी का पानी घुस गया. इसके साथ ही रीवा के गुढ़ से बीजेपी विधायक नागेंद्र सिंह के बीहर नदी के किनारे स्थित फार्म हाउस में भी नदी का पानी घुस गया. फॉर्म हाउस का निचला हिस्सा तालाब के रूप में तब्दील हो गया.
हालात इतने गंभीर हो गए कि विधायक नागेन्द्र सिंह के घर के अंदर बेडरूम तक पानी पहुंच गया, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। बीजेपी विधायक ने इसके लिए खुद को और अपनी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए.
दरअसल, बीते शुक्रवार की सुबह करीब 8 बजे से लेकर शनिवार की सुबह तक रीवा के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हुई. जिसकी वजह से नदी नालों का जलस्तर एकाएक बढ़ गया और कई इलाके बाढ़ जैसे हालात के चपेट में आ गए. ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी पानी घुस गया. कई जगह लोग अपने घरों में ही फंस गए. प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और तत्काल नगर निगम की टीम के साथ ही एसडीइआरएफ की टीम को राहत कार्य के लिए रवाना किया. टीम ने रेस्क्यू करते हुए तकरीबन 23 लोगों को बाहर निकाला.