MP: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक्टिव अंदाज, नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया
कर्मठ अंदाज के लिए सियासत में खास पहचान रखने वाले कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक्टिव अंदाज देखने मिला है, जहां मंत्री राजपूत ने सागर विधायक शैलेंद्र जैन बस एसोसिएशन के सदस्यों और जनप्रतिनिधियों के साथ नवनिर्मित बस स्टैंड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री राजपूत ने यात्रियों से चर्चा की जहां साफ सफाई की व्यवस्थाओं से प्रसन्न यात्रियों ने बस स्टैंड की सुविधाओं को लेकर कहा कि साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाएं बस स्टैंड पर बहुत अच्छी है, मंत्री राजपूत ने कहा कि, बस स्टैंड में जल्दी ही वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने टिकट काउंटर पर पहुंचकर व्यवस्थाएं देखी तथा उद्घोषक कक्ष में पहुंचकर घोषणा करते हुए यात्रियों को जानकारी दी।
मंत्री राजपूत कहा कि, टिकट काउंटर की दिशा बदली जाएगी बस जहां खड़ी की जा रही है, वहां बरसात के समय जल भराव की संभावना है अतः जल्द ही कंक्रीट व सीमेंट से स्थान पर सुधार कार्य कराया जाएगा, ताकि बारिस के समय जल भराव जैंसी स्थिति न हो।
इस अवसर पर नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, पार्षद रूपेश यादव सभापति यातायात परिवहन, पार्षद विनोद तिवारी, संजू दुबे, मनोज चैरसिया, धर्मेंद्र खटीक, शैलेष केषरवानी मौजूद रहे.