CM डॉ. मोहन यादव ने वोकल फॉर लोकल का दिया संदेश, काफिला रुकवाकर खरीदे दीये

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का संदेश दिया हैं। उन्होंने काफिला रुकवाकर फुटपाथ से दीये की खरीदी की। इस दौरान सीएम ने व्यापारी का हालचाल भी जाना। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह पहल शुरू की है आमजन से अपील है कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें।
मंगलवार धनतेरस पर्व पर सीएम डॉ मोहन यादव टीटीनगर स्टेडियम के पास दीये की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मिट्टी के कारीगर सुनील व लकी प्रजापति और बबलू प्रजापति से दीये खरीदे। साथ ही उन्होंने दुकानदारों का हालचाल भी जाना। मुख्यमंत्री व्यापारियों को दीपावली की भी शुभकामनाएं दी है।
वहीं सुनील, लकी और बबलू ने त्योहारों के दौरान पथ विक्रेताओं को बाजार छूट से मुक्ति दिलाने के लिए सीएम का आभार जताया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि दीपावली पर छोटे रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदार अलग-अलग प्रकार से अपनी आजीविका चलाने के लिए सामान बेचते हैं। इसको देखते हुए हमने निर्णय लिया है कि आज से लेकर देवउठनी ग्यारस तक जो फुटपाथ पर दुकान लगाकर सामान बेचते हैं, उनसे किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लिया जाएगा। हमें वोकल फॉर लोकल को भी बढ़ावा देना है।
इधर, एमपी के संस्कृति पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी करें। मिट्टी के दीयों का उपयोग करें। चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी की परिकल्पना को साकार करें। वहीं मंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस पर्व की शुभकामनाएं भी दी है।
गौरतलब है कि इससे पहले मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव खुद अपने हाथों से दिये बनाकर वोकल फॉर लोकल का संदेश दे चुके है।