एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP में 20 जून तक होगी मानसून की एंट्री, जमकर होगी बारिश

मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए राहत भरी खबर निकलकर सामने आई है, जहां जल्द ही मध्य प्रदेश के साथ-साथ देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून पहुंचने की तैयारी है। दक्षिण-पश्चिम मानसून अंडमान-निकोबार से आगे बढ़ चुका है, जो तय समय से पहले ही केरल पहुंचेगा।
20 जून तक मानसून पूरे मध्य प्रदेश में सक्रिय होने की संभावना है, जहां अबकी बार मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में औसत बारिश से अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इस माह के अंत तक मध्य प्रदेश में प्री-मानसून बारिश की आहत होने की संभावना भी जताई जा रही है।