सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज, मेरिट में आए विद्यार्थियों से की ‘मन की बात’

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला थम चुका है, जहां मध्यप्रदेश में चार चरण में चुनाव के लिए मतदान थमने के बाद अब इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, लालवानी लगातार जनता से मुलाकात कर रहे हैं, तो वहीं कभी विकासकार्यों का जायजा ले रहे हैं, तो कभी मेरिट में आने वाले बच्चों से उनके मन की इच्छा जान रहे हैं. वहीं मेरिट में आने वाले बच्चे भी सांसद लालवानी से मुलाकात के बाद बेहद खुश नजर आ रहे थे.
सियासत के गढ़ इंदौर से बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं, जहां लालवानी ने चुनाव परिणाम से पहले ही अपना एक्टिव अंदाज दिखाना शुरू कर दिया है. लालवानी लगातार विकासकार्यों की जायजा ले रहे हैं, तो वहीं मेरिट में आए विद्यार्थियों से मुलाकात कर उनके मन की इच्छा जान रहे हैं. लालवानी ने मेरिट में आए बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भविष्य का उभरता हुए नेतृत्व बताया है.
सांसद शंकर लालवानी से मिलने के बाद स्टूडेंट्स भी खुश नजर आ रहे थे, जहां सभी ने लालवानी के साथ अपने फ्यूचर का विजन साझा करते हुए देश के लिए कुछ अच्छा करने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सांसद शंकर लालवानी का एक्टिव अंदाज देखने मिल रहा है, जहां वे लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं.