Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नवाचार रंग लाएगा, इंदौर ट्रैफिक में रिकॉर्ड बनाएगा

इंदौर अब ट्रैफिक में नंबर वन बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नवाचार रंग लाने जा रहा है, 5 अगस्त से शहर में ट्रैफिक मित्र अभियान का शुभारंभ होगा। इस अभियान के अंतर्गत 1 हजार से ज्यादा लोग शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। वहीं अब इस अभियान को सफल बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब एक नई पहल के साथ बिगड़ते ट्रैफिक की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार है। ट्रैफिक मित्र अभियान 5 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। इस महाअभियान के तहत 1000 से अधिक स्टूडेंट्स, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, और पत्रकार प्रत्येक शनिवार और रविवार को शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक संभालेंगे। अभियान की शुरुआत इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स से की जाएगी।
इस अभियान का नेतृत्व इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने एक व्यापक योजना तैयार की है। अभियान की शुरुआत से पहले, ट्रैफिक विशेषज्ञों, आरटीओ विभाग, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम, और जिला प्रशासन की टीम द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों को ट्रैफिक नियमों के पालन की जानकारी दी जाएगी। महापौर, जिला कलेक्टर, आरटीओ, और पुलिस कमिश्नर संयुक्त रूप से इस अभियान का नेतृत्व करेंगे।