Gwalior: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने PM मोदी को दिया धन्यवाद, ग्वालियर को मिली सौगात
ग्वालियर-आगरा सिक्स लेन और हाई स्पीड कॉरिडोर की सौगात मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है। इस दौरान सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर-आगरा का सफर डेढ़ घंटे में पूरा होगा।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के एयरपोर्ट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली है। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल ही ग्वालियर चंबल अंचल को मिली “6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर” की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद र्मोदी और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया।
सिंधिया ने कहा ग्वालियर चंबल के जन जन की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद, पीएम के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है, विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं, उन्होंने कहा जनता के प्यार को हम ब्याज समेत चुकाने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी के बयानों से जुड़े सवाल पर कहा- जिन लोगों की भड़काने की नीति हो, झूठ बोलने की नीति हो, देश को विकास के पथ पर देखकर गौरव के बदले में ईर्ष्या की भावना हो वे ही ऐसे नकारात्मक स्टेटमेंट देते हैं, आज कांग्रेस की ये स्थिति हो चुकी है कि वो देश को बढ़ाने का काम नहीं कर रही बल्कि नकारात्मक सोच और विचारधारा के रास्ते पर ले जाने की कोशिश कर रही है।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे, वे यहाँ चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों के साथ उसकी समीक्षा करेंगे। सिंधिया के दौरे से ग्वालियर शासन-प्रशासन अलर्ट है।