एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore बनेगा ट्रैफिक में नंबर-1, महापौर ने बताया खास प्लान

देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब ट्रैफिक के मामले में नंबर वन बनने की तैयारी कर रहा है, जहां इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आमजन से सुझाव भी मांगे हैं.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने पहल करते हुए शहर का ट्रैफिक सुधारने और ट्रैफिक को व्यवस्थित बनाने के लिए तमाम व्यापारी संगठन और शहरवासियों के साथ बैठक करते हुए सुझाव मांगे, जहां बैठक में अलग-अलग सुझाव भी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सामने आए हैं.
वहीं अब जल्द शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधरने की संभावना जताई जा रही है, जहां महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नवाचारों का दम भी देखने मिलेगा. बहरहाल, शहर का ट्रैफिक कितनी जल्द व्यवस्थित होता है. ये अंदर की बात है.