Bhopal: BJP में बैठकों का दौर, किस विषय पर हुई चर्चा, जानिए
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है. इस कड़ी में एक और बैठक आयोजित की गई हैं. जिसमें भोपाल सांसद आलोक शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी, रामेश्वर शर्मा सहित कई बडे़ नेता शामिल हुए हैं.
बैठक को लेकर भाजपा भोपाल के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने कहा, संपूर्ण मध्य प्रदेश में जिला का समिति की बैठक आयोजित हो रही है, जिसमें हम लोकसभा चुनाव के परिणाम की समीक्षा करेगें क्योंकि भोपाल में बहुत अच्छा परिणाम रहा उसके लिए भी कार्यकर्ताओं से समीक्षा करेंगे, क्योंकि चुनाव हो गया भाजपा का कार्यकर्ता संगठन के काम में लगा रहता है आने वाले संगठन के कार्यक्रम के लिए.
बैठक में हमारे सभी सामान्य जनप्रतिनिधि, सांसद , विधायक गण महापौर प्रदेश के पदाधिकारी सभी प्रमुख कार्यकर्ता और जिले की कार्य समिति पूरे श्रमिक परिषद, सभी मंडल अध्यक्ष महामंत्री कुल मिलाकर जो हमारी भाजपा की मूल इकाई सभी कार्यकर्ता उपस्थित है.