MP: मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को दी मंजूरी, फैसले से गदगद हुए CM मोहन यादव

मोदी सरकार द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है। मोहन यादव ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इससे अब देश के सभी 543 लोकसभा सीटों और सारे राज्यों की कुल 4 हजार 130 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव कराने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है। सियासी दलों की इस पर मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि, इससे भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों को और अधिक मजबूती मिलेगी।
केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, इस पहल से न केवल भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों को और अधिक मजबूती मिलेगी, बल्कि यह हमारी संसदीय प्रणाली में एक ऐतिहासिक सुधार भी साबित होगा।
कुल मिलाकर मोदी सरकार के इस फैसले से भाजपा शासित राज्यों की सरकार बेहद खुश नजर आ रही है।