Indore में PM आवास आवंटन में गड़बड़ी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव का एक्शन

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से पीएम आवास योजना के मकान आवंटन में गड़बड़ी सामने आई है, जहां नगर निगम कंसल्टेंट और ठेकेदार पर खुद के नाम से मकान आवंटित करने का आरोप लगा है. वहीं अब इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी एक्शन में दिखाई दिए, जहां महापौर ने मामले की जांच कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.
एक तरफ जहां गरीबों को प्रधानमंत्री आवास मिलने के लिए सालों इंतजार करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इंदौर नगर निगम के कंसल्टेंट ने लगभग 14 तो वहीं ठेकेदार ने अपने नाम से 8 फ्लैट आवंटित करवा लिए. वहीं इस मामले की जानकारी जैसे ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव को लगी वे एक्शन में दिखाई दिए, जहां महापौर ने मामले की जांच कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से पीएम आवास योजना के मकान आवंटन में गड़बड़ी सामने आई है, जहां नगर निगम कंसल्टेंट और ठेकेदार पर खुद के नाम से मकान आवंटित करने का आरोप लगा है. वहीं अब इस मामले को लेकर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी एक्शन में दिखाई दिए, जहां महापौर ने मामले की जांच कर दोषिय़ों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है.