MP: सौरभ शर्मा कांड को लेकर दिग्विजय सिंह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कही ये बात

परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा कांड को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है। सिंधिया ने कहा कि, दिग्विजय सिंह की पूरी जिंदगी निकल गई है मुझे और मेरे पिता को टारगेट करते हुए।
मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग के मामूली से आरक्षक सौरभ शर्मा के घर से काली कमाई का भंडार मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने सौरभ शर्मा का सिंधिया कनेक्शन निकला था, इसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया ने दिग्विजय सिंह को करारा जवाब दिया है। सिंधिया ने कहा कि दिग्विजय सिंह की पूरी जिंदगी निकल गई है, मेरे पिता और मुझे टारगेट करते हुए, लेकिन मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया। मैं हमेशा उन्हें प्रणाम करता हूं।
दरअसल, परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त की रेड के बाद दिग्विजय सिंह ने सिंधिया पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि गोविंद सिंह राजपूत को परिवहन विभाग दिलाने में सिंधिया जी का प्रेशर था। इन्ही आरोपों का जवाब देते हुए सिंधिया ने कहा कि जिसकी जैसी विचारधारा हो वह वैसी लाइन खींचे, मेरी लाइन है जनता की सेवा करना।
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया कर दिवसीय ग्वालियर गुना शिवपुरी प्रवास पर आए इस दौरान वे ग्वालियर में कई सौगातें देंगे।