MP: यूरेशियन समूह के प्रतिनिधियों ने मांडू का दीदार किया, जहाज महल देख अभिभूत हुए
धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मांडू में 27 नवंबर को यूरेशियन समूह के विदेशी मेहमान पर्यटन नगरी मांडू पहुंचे, जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की गई थी। विदेशी मेहमानों की आव भगत के लिए मांडू को सजाया संवारा गया और भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया।
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में यूरेशियन समूह की पांच दिवसीय बैठक आयोजित की गई है। जिसमें विश्व के 25 देशों के करीब ढाई सौ से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे है । इसी दौरान विदेशी डेलिगेट्स विश्व प्रसिद्ध मांडू का भ्रमण करने पहुंचे। विदेशी मेहमानो का स्वागत भारतीय संस्कृति के परंपरा अनुसार हुआ।
विदेशी मेहमान मांडू की जामी मस्जिद,होशंग शाह का मक़बरा और जहाज़ महल देख अभिभूत हुए।मेहमानो ने यहाँ लाइट एंड साउंड शो भी देखा। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने कहा कि भारत अपने अमृत काल में है , हम अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर चुके हैं। वित्त मंत्रालय के द्वारा यूरेशियन ग्रुप की जो बैठक इंदौर में चल रही है उनका स्वागत हम मांडू में कर रहे हैं। विदेशी मेहमानों को भारत की संस्कृति से परिचित करवाना उनको हमारे स्मारक दिखाना यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। विदेशी मेहमानों के साथ भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल,इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह भी मांडू में मौजूद रहे।