MP: मंत्री धर्मेंद्र लोधी का खिलाड़ी अंदाज, क्रिकेट के मैदान पर कैप्टन बने
मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मेंद्र लोधी का खिलाड़ी अंदाज देखने को मिला, क्रिकेट के मैदान पर मंत्री लोधी क्रिकेट टीम की कप्तानी करते हुए क्रिकेट खेलते हुए नजर आए।
हमने अनेक अवसरों पर नेताओं का अलग-अलग अंदाज देखा है, इस बार खबर मध्यप्रदेश के दमोह जिले से है, जहां प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं कभी वे दस्ताने पहनकर मैदान पर कीपरिंग करते हैं, तो कभी बॉलिंग करते नजर आते हैं।
वीडियो में मंत्री लोधी अपनी टीम के खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए भी दिख रहे हैं, मंत्री लोधी का यह क्रिकेट खेलने अंदाज़ लोगों को खूब लुभा रहा है और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मंत्री लोधी का यह वीडियो दमोह जिले के नोहटा प्लास्टिक बॉल क्रिकेट नाइट टूर्नामेंट का बताया जा रहा है जिसमें वे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।