MP में हेमंत खंडेलवाल तैयार करेंगे नई सेना, दिल्ली में आलाकमान से मिली हरी झंडी

मध्य प्रदेश में बीजेपी की नई टीम जल्द ही सामने आ सकती है, भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने जिम्मेदारी संभालने के बाद काम शुरू कर दिया है. उन्होंने सीएम मोहन यादव के साथ दिल्ली दौरा किया और यहां बीजेपी के सभी सीनियर नेताओं से मुलाकात की है. हेमंत खंडेलवाल ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, जिसके बाद माना जा रहा है कि उन्हें बीजेपी आलाकमान की तरफ से नई टीम बनाने के लिए हरी झंडी मिल गई है.
राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पार्टी के संगठन में इस बार कई सीनियर नेताओं की वापसी हो सकती है, जो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के समय सक्रिय थे. क्योंकि इस बार टीम में युवा और अनुभव का साथ लेने की चर्चा चल रही है, जो संगठन के तौर पर सत्ता को मजबूती दे. वहीं सत्ता और संगठन में समनव्यय बनाना भी सबसे अहम जिम्मेदारी होगा। जानकारी के मुताबिक बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी से सांसद और विधायक बाहर होंगे। वैसे भी पार्टी में एक व्यक्ति एक पद फार्मूला चलता है। फिलहाल वर्तमान बीजेपी की टीम में सात सांसद 6 विधायक और एक कैबिनेट मंत्री शामिल हैं. माना जा रहा है कि इस बार इन्हें जगह नहीं मिलेगी
फिलहाल वीडी शर्मा की टीम में 14 प्रदेश उपाध्यक्ष, 13 प्रदेश मंत्री और 5 महामंत्री शामिल थे, ऐसे में वीडी शर्मा की टीम से हेमंत खंडेलवाल की टीम कितनी अलग होगी यह देखना दिलचस्प होगा. क्योंकि हेमंत खंडेलवाल के पास संगठन में काम करने का पुराना अनुभव है. वे अपने मन पसंद के वरिष्ठ, समर्पित, सक्रिय और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को नई टीम में लेंगे।