Loksabha Election के लिए निकले BJP के प्रचार रथ, CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जोर-शोर से जुटी है। इसी सिलसिले में प्रदेशभर में चुनाव प्रचार के लिए एलईडी प्रचार रथ प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में भेजे जा रहे हैं । सीएम मोहन यादव ने सभी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी प्रत्याशी भी घोषित नही किए लेकिन बीजेपी फूल चुनावी मोड़ में आ गई है, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश भाजपा कार्यालय से बीजेपी के एलईडी प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों के लिए रवाना कर दिया है।
इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और “वसुधैव कुटुंबकम” जो हमारी पार्टी का उद्देश्य रहा है, उसी भावना के साथ पूरे प्रदेश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनता के साथ जुड़कर एलईडी रथों के माध्यम से सुझाव लिए जाएंगे। विकास और सुशासन की दृष्टि से भविष्य में हमारे संकल्प-पत्र के लिए सुझाव लेंगे।
बता दे की प्रदेश के सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों में रवाना होने वाले भाजपा के इन एलईडी प्रचार रथों से छोटी-छोटी नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर लोगों से उनके सुझाव लिए जाएंगे।इन सुझावों को संकल्प पत्र में भी शामिल किया जाएगा। वहीं बूथ स्तर पर भाजपा की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं का प्रचार -प्रसार भी किया जाएगा।