Ujjain में महाशिवरात्रि की तैयारी, हेमा मालिनी ने किए महाकाल दर्शन

महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, जहां भगवान महाकाल की नगरी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं, जहां हेमा मालिनी ने भगवान महाकाल के दर्शन और पूजन करने के साथ ही नंदी हॉल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाया है.
फिल्म अभिनेत्री व सांसद हेमा मालिनी उज्जैन में विक्रम उत्सव के दौरान नृत्य प्रस्तुति देंगी। इसके पहले वे उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किए। वे महाकाल मंदिर में गर्भग्रह की चौखट पर पहुंची, जहां उन्होंने मत्था टेका। वहीं नंदी हाल में शिव आराधना भी की।
महाकाल दर्शन के बाद मीडिया से चर्चा में अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि, यूं तो प्रतिदिन सोशल मीडिया पर बाबा महाकाल के श्रृंगार के दर्शन करती हूं, परंतु आज साक्षात् दर्शन का सौभाग्य मिला। मंदिर की दर्शन व्यवस्था की उन्होंने सराहना भी की।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो महाशिवरात्रि के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं, जहां भगवान महाकाल की नगरी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आई अभिनेत्री और सांसद हेमा मालिनी ने भगवान महाकाल के दर्शन किए हैं.