Ujjain में हेमा मालिनी की कृष्ण भक्ति, इस्कॉन मंदिर में सुनाए भजन
फिल्म एक्ट्रेस और नृत्यांगना हेमा मालिनी उज्जैन पहुंची, इस्कॉन मंदिर पहुंचकर राधा मोहन के किए दर्शन, मंदिर में भजन गए और भगवान कृष्ण की पेंटिंग बनाई. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि, लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार होना ही है।
विक्रमोत्सव 2024 के कार्यक्रम में 7 मार्च शाम को अभिनेत्री व नृत्यांगना हेमा मालिनी और उनके दल द्वारा शिव-दुर्गा पर प्रस्तुति देगें। कार्यक्रम के लिए हेमा मालिनी उज्जैन पहुंच गई है। गुरुवार को वह इस्कॉन मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने राधा मोहन भगवान के दर्शन किए व पूजन आरती की। इस दौरान हेमा मालिनी ने भजन भी गाए। इसके साथ ही उन्होंने भगवान कृष्ण की एक पेंटिंग भी बनाई।
मीडिया से चर्चा में हेमा मालिनी ने कहा कि, इस्कॉन मंदिर से उनका पुराना संबंध रहा है। भगवान श्री कृष्ण की भक्ति का अवसर उन्हें इस्कॉन मंदिर से ही मिला। वे आज जो कुछ भी है भगवान श्री कृष्ण की भक्ति के कारण ही हैं। भगवान श्री कृष्ण के कारण ही उन्हें मथुरा की जनता का सेवा करने का अवसर मिला और वे फिर से मथुरा से ही चुनाव लड़ेंगी।
लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार के सवाल पर कहा कि 400 पर होना ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भव्य काम किया है। विकास के कई कार्य किए हैं। आज वे भगवान महाकाल की धरती पर नृत्य प्रस्तुति देंगी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो फिल्म एक्क्ट्रेस और नृत्यांगना हेमा मालिनी उज्जैन पहुंची, इस्कॉन मंदिर पहुंचकर राधा मोहन के किए दर्शन, मंदिर में भजन गए और भगवान कृष्ण की पेंटिंग बनाई. उन्होंने मीडिया से चर्चा में कहा कि, लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार होना ही है।