MP: स्थापना दिवस पर BJP का प्लान, सोशल मीडिया पर चलेगा अभियान

BJP के स्थापना दिवस के मौके पर कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। देखिये ये खास रिपोर्ट
देश में भले ही चुनाव नहीं हैं लेकिन भाजपा घर-घर तक पहुंचकर लोगों से जीवंत संपर्क की तैयारी में है। विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर घर-घर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे और पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ ही बूथ से जिला स्तर तक सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे, जहां मीसाबंदियों तथा कारसेवकों का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने संभाग स्तर पर वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सगठन के कार्यक्रम को लेकर जानकारी दी बताया कि 6 अप्रैल को पार्टी अपना 65वां स्थापना दिवस मनाएगी
शर्मा ने बताया कि, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा का घर-घर संपर्क अभियान चलेगा, जिसमें पार्टी के विचारों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री सहित पार्टी के सभी बड़े नेता स्थापना दिवस के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
देशभर में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से राज्यों की इकाइयों को विभिन्न कार्यक्रम करने के निर्देश दिए हैं। इस कड़ी में मध्यप्रदेश में भी बीजेपी की ओर से पार्टी का स्थापना दिवस व्यापक रूप से मनाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।