Indore: कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, नेताओं से की मन की बात

इंदौर में उस वक्त हलचल तेज हो गई, जब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का काफिला BJP कार्यालय से निकलकर कांग्रेस कार्यालय की तरफ रवाना हुआ। इस दौरान विजयवर्गीय के साथ BJP के तमाम नेता भी नजर आ रहे थे।
वहीं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस कार्यालय पहुंचते ही नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर एक पेड़ मां के नाम अभियान में समर्थन देने की अपील की है।
इंदौर में चल रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने BJP कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। वहीं इसके बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, बीजेपी नेता दीपक टीनू जैन के साथ गांधी भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय के लिए रवाना हुए, जहां कांग्रेस कार्यालय पहुंचते ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, कांग्रेस नेता शेख अलीम, देवेंद्र सिंह यादव ने जोरदार स्वागत किया। वहीं इसके बाद विजयवर्गीय ने सभी से एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ने की अपील की है।