Indore: सज्जन सिंह वर्मा ने दिए संकेत, क्या कैलाश विजयवर्गीय का अभियान आ गया पसंद, जानिए

इंदौर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ हो चुका है, जहां अभियान के तहत शहर में 51 लाख पौधे लगाए जाने हैं। वहीं इस अभियान को धीरे-धीरे सभी का साथ मिलता नजर आ रहा है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर शुरू किए गए इस अभियान को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने भी बेहद खास बयान दिया है, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में ही सही लेकिन इस अभियान का समर्थन किया है।
सियासत में अक्सर अपनी तीखी बयानबाजी के लिए सुर्खियां बटोरने वाले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा अब शहरहित में शुरू हुए वृक्षारोपण अभियान को इशारों-इशारों में समर्थन देते नजर आ रहे हैं, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर शुरू हुए अभियान को लेकर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि, यही उद्देश्य पवित्र है तो निश्चित रूप से हम साथ में हैं। इस पौधों का सरंक्षण अपने बच्चों की तरह करना। यही गुजारिश है। इसी के साथ सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, हर बात की आलोचना ठीक नहीं समझता, पर्यावरण से पूरा विश्व जूझ रहा है। ऐसे समय पर इंदौर अगुवाई करता है तो वह बधाई का पात्र है।