MP: किसानों की मांग मनवाकर ही रहेंगे जीतू पटवारी, हरदा में शिव-मोहन को चैलेंज दिया

किसानों के मुद्दे पर जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान और सीएम मोहन यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हरदा में पहुंचे जीतू पटवारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री शिवराज किसानों को झुनझुना देना चाहते है। लेकिन सोयाबीन अगर 6 हजार से कम बिकी तो जहाँ जाएंगे वहां काले झंडे दिखाएंगे।
मध्यप्रदेश में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी एक बार फिर एक्शन मोड़ में आ गए है, पटवारी ने ठान लिया की किसानों की मांग सरकार के सामने तो रखेंगे ही लेकिन उसे मनवाकर भी रहेंगे। दरअसल जीतू पटवारी ने मोहन सरकार और केंद्र सरकार को खुला चैलेन्ज कर दिया है। ददरअसल मध्यप्रदेश में एमएसपी पर 4892 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीदी जएगी , लेकिन किसानों और कांग्रेस की मांग है कि 6 हजार प्रति क्विंटल सोयाबीन खरीदी जाए , इसे लेकर जीतू पटवारी उन जिलों का दौरा कर रहे है जहाँ सोयाबीन अधिक पैदा किया जाता है। इसी कड़ी में जीतू पटवारी हरदा पहुंचे थे जहाँ उन्होंने मोहन सरकार को घेरा साथ ही साथ केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी जमकर जुबानी हमला बोला – जीतू पटवारी ने किसानों से पूछा कि 4800 रूपये से संतुष्ट हो जाए या फिर 6 हजार की मांग करे 20 सितंबर को सोयाबीन के भाव छह हजार रुपए क्विंटल करने की मांग को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी गुरुवार को हरदा पहुंचे। जहां ग्राम अबगांवकला के पास हाईवे बाइपास पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि जीतू पटवारी के आंदोलन का असर प्रदेश सरकार पर कितना असर होता है।