MP News: छिंदवाड़ा से कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लडेंगे विवेक साहू, नामांकन दाखिल किया
छिंदवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल कराया है, जहां साहू के साथ उनके माता-पिता समेत वरिष्ठजन मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव में साहू की टक्कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से होनी है, जहां इसके लिए साहू तैयार नजर आ रहे हैं.
आगामी समय में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, उनके साथ माता-पिता व पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। विवेक बंटी साहू ने सादगी भरे अंदाज से नामांकन दाखिल किया है। छिंदवाड़ा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने बताया कि, नवमी के शुभ अवसर पर फार्म भरा गया है, और नामांकन रैली वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में निकाली जाएगी।
बता दें कि, विवेक बंटी साहू भाजपा से प्रत्याशी है तो वही उनके सामने कांग्रेस से पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ उनका मुकाबला होगा। जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ 26 अक्टूबर को अपना नामाकन दाखिल कर सकते है. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के दिग्गज नेताओ के शामिल होने की उम्मीद बताई जा रही है।