MP: वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर एक्टिव इंदौर महापौर, दिल्ली में हुई बैठक का बने हिस्सा

वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर भाजपा की और से तैयार की गई समिति की राष्ट्रीय बैठक नईदिल्ली में आयोजित की गई जिसमें मध्यप्रदेश की समिति के सह संयोजक और इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सहभागिता की और प्रदेश की समिति की और से सुझाव प्रस्तुत किए।
एक देश एक चुनाव बिल के लोकसभा में पास होने के बाद भाजपा ने जमीनी स्तर पर आम जनता से सुझाव लेकर बिल के एजेंडे को तैयार करने में जुटी हुई है। इस बिल के लिए जनता से सुझाव लिए जा रहे हैं जिस पर राष्ट्रीय स्तर पर समितियों का गठन किया है, वहीं प्रादेशिक समितियां भी बनाई गई है। इस समिति की नई दिल्ली में राष्ट्रीय आयोजित बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के संयोजक केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में देश के विभिन्न राज्यों से आए समिति सदस्यों ने अपने सुझाव दिए साथ ही भाजपा की और से तैयार किए गए बिल के एजेंडे की जानकारी दी गई।
बैठक के बारे में चर्चा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है , जहां एक देश एक चुनाव के तहत चुनाव आयोग सहित शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों का समय बचेगा साथ ही बड़ी धनराशि भी बचेगी। महापौर भार्गव का कहना है कि यदि किसी राज्य में सरकार गिर जाती है तो उसे स्थिति में दूसरे दल को मौका दिया जाएगा जिसके पास सबसे ज्यादा बहुमत होगा।
दरअसलत, यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है , लिहाजा इस बिल के मुद्दों से आम जनता को अवगत कराने के लिए समितियां का गठन किया गया है, यह समितियां जनता के बीच जाकर उनके सुझाव लगी जिसके आधार पर इस बिल को लागू किया जाएगा।