इंदौर-उज्जैन सड़क होगी सिक्स लेन, CM मोहन यादव और कैलाश विजयवर्गीय देंगे रफ्तार
प्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में सिंहस्थ के मद्देनजर बड़ा फैसला लिया गया और इंदौर से उज्जैन तक की सड़क को सिक्स लेन करने पर मुहर लगाई गई । इस फैसले के बाद अब इंदौर उज्जैन का रोड सिक्स लेन होगा जो पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा।
मध्यप्रदेश में विकास का डबल इंजन अब अपनी स्पीड में आता नज़र आ रहा है, यहां डबल इंजन से तातपर्य है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की जोड़ी से है । सीएम यादव और विजयवर्गीय की ये जोड़ी जल्द ही सड़कों के विकास के प्लान को रफ्तार देती नज़र आएगी, इसकी शुरुआत प्रदेश में उज्जैन से होने जा रही है।
दरअसल, आगामी सिंहस्थ की तैयारियों के चलते प्रदेश की मोहन सरकार अब तक दो बड़ी बैठके कर चुकी है जिसके बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर-उज्जैन की फोर लेन सड़क को सिक्स लेन करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में इसे सिक्स लेन सड़क बनाने पर मुहर लग गई । प्रदेश के नगरीय आवास एवं विकास और संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि उज्जैन सिंहस्थ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में अब इंदौर-उज्जैन फोरलेन सड़क को सिक्सलेन करने का फैसला लिया गया है।
इंदौर-उज्जैन की सिक्स लेन सड़क की लागत 1700 करोड़ रुपए के आसपास होगी और यह सड़क पीपीपी मॉडल पर बनाई जाएगी। जबकि हातोद से पैरेलल सड़क बनाई जाएगी ताकि आवाजाही प्रभावित न हो बहरहाल, मोहन सरकार के फैसले के बाद अब इस सड़क पर ट्रैफिक जाम जैसी दिक्कतों से भी मुक्ति मिल जायेगी।