MP: भगोरिया में उमंग-जीतू की जोड़ी का अलग अंदाज, ढोल बजाकर लिया मेले का आनंद

आदिवासी अंचल में इन दिनों भगोरिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां टांडा में आदिवासी समाजजनों ने एक-दूसरे को भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भगोरिया मेले में हिस्सा लिया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के द्वारा भगोरिया उत्सव का आयोजन टांडा में किया गया. कार्यक्रम में जिले के नेता आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल गुजरात अलीराजपुर की फेमस आदिवासी पारंपरिक नृत्य दल की 4 टीम के साथ भगोरिया उत्सव में पहुंच कर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, CWC सदस्य कमलेश्वर पटेल एवं मप्र युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन, सचिन यादव, पंचीलाल मेड़ा का का स्वागत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ किया.
उड़न खटोले से पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने होली और भगोरिया की शुभकामनाएं आदिवासी समाजजनों को दी है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आदिवासी अंचल में इन दिनों भगोरिया उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां टांडा में आदिवासी समाजजनों ने एक-दूसरे को भगोरिया पर्व की शुभकामनाएं दी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने भगोरिया मेले में हिस्सा लिया.