Indore: गीता-रामेश्वरम ट्रस्ट की पहल, सत्यनारायण पटेल ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
धर्म और संस्कृति के शहर इंदौर में गीता जयंती, दत्त जयंती, पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गीता भवन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जहां गीता जयंती के महोत्सव पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने श्री गीता-रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से सैंकड़ो कम्बलों का वितरण साधु-संतो को ससम्मान किया।
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की ओर से किए गए कंबल वितरण के बाद सभी ने सत्यनारायण पटेल को आर्शीवाद देकर मंगल कामनाएं की। इस दौरान विनोद सत्यनारायण पटेल मौजूद रहे. साधु-संतो के आशीर्वाद के बाद पटेल ने कहा की, गीता जयंती, दत्त जयंती, पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी का आर्शीवाद पाकर मैं धन्य हुआ। मैं व मेरा परिवार सदा से ही सनातन धर्म के प्रति पूरी आस्था और विश्वास के साथ संलग्न है, और मैं भी सनातनी हूं और धर्म में आस्था रखता हूं।
कार्यक्रम में पधारे अतिथियों ने आयोजित की सराहना करते हुए इसे जरूरी बताया है. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघु परमार, उमाशंकर रायकवार, समाज सेवी मदन परमालिया, विजय राठौर, गणेश वर्मा, संजय जयंत, मिथलेश जोशी आदि उपस्थित थे।