MP में ओपन हुए स्कूल, CM मोहन यादव ने किया अभियान का आगाज

राज्य स्तरीय प्रवेश उत्सव 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य अतिथ्य में हुआ। इस मौके पर डॉ. मोहन यादव ने शाला में प्रवेश करने वाले बच्चों को तिलक लगाकर पूरे प्रदेश में स्कूल चले अभियान की शुरुआत की है।
कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने अपील की ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल में पड़े शासकीय स्कूलों में भी बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिलाया। वहीं विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंच के माध्यम से सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने 369 से राइस स्कूलों को शुरू कर दिया है साथी सीएमआर स्कूलों की समीक्षा भी की जा रही है मध्य प्रदेश में 416 पीएम श्री स्कूलों की सुविधा सरकार देने जा रही है।