Indore की विधानसभा 1 में कमल खिलाएंगे BJP के कैलाश, ऐसा है जीत का इतिहास
MP में BJP ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची का ऐलान कर दिया है, जहां दूसरी सूची में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने विधानसभा एक से प्रत्याशी बनाया है। कैलाश विजयवर्गीय के अब तक के राजनीतिक करियर पर नजर डालें तो विजयवर्गीय जिस भी विधानसभा में चुनाव लड़ने गए हैं, वहां से जीत कर ही वापस लौटे हैं। यही कारण है कि, विजयवर्गीय के सियासी सफर पर नजर डालने के बाद अब विधानसभा एक में कांग्रेस की जीत का रास्ता मुश्किल नजर आ रहा है।
कैलाश विजयवर्गीय ने पहला विधानसभा का चुनाव विधानसभा चार से लड़ा था, जहां से उन्होंने जीत हासिल की थी। वहीं इसके बाद कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा दो और महू विधानसभा से बतौर विधायक निर्वाचित हुए हैं। माना जाता है कि, कैलाश विजयवर्गीय जिस भी विधानसभा में जाते हैं, उस विधानसभा को जीत कर ही लौटते हैं।
मालवा-निमाड़ अंचल की थांदला से कल सिंह भंवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेढा, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय, नागदा खाचरोद से डॉ. तेज बहादुर सिंह, और सैलाना से संगीता चारेल, खिलचीपुर सीट से हजारी लाल दांगी, आगर सीट से मधु गहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मने, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बर्दे को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है।