MP news: मालवा-निमाड़ की इन सीटों पर BJP ने घोषित किए प्रत्याशी, किसे कहां से मिला टिकट, जानिए?
BJP की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की दूसरी सूची में मालवा- निमाड़ की कई सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। बीजेपी ने अपनी दूसरे सूची में दिग्गज नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। यही कारण रहा की, इंदौर की विधानसभा एक से बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने बतौर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है।
मालवा-निमाड़ अंचल की थांदला से कल सिंह भंवर, गंधवानी से सरदार सिंह मेढा, देपालपुर से मनोज पटेल, इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय, नागदा खाचरोद से डॉ. तेज बहादुर सिंह, और सैलाना से संगीता चारेल, खिलचीपुर सीट से हजारी लाल दांगी, आगर सीट से मधु गहलोत, शाजापुर से अरुण भीमावत, भीकनगांव से नंदा ब्राह्मने, राजपुर से अंतर सिंह पटेल, पानसेमल से श्याम बर्दे को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है।