MP: बकरीद पर बागेश्वर बाबा का बयान, बोले- किसी को जीवन लेने का अधिकार नहीं

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में है। उन्होंने बकरीद में कुर्बानी देने की परंपरा पर जो बयान दिया है वह चर्चा का विषय बन गया है। जानिए उन्होंने और क्या कहा है।
देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद 7 जून के दिन मनाई जाएगी। इसके लिए मुस्लिम समुदाय की तैयारियां पूरी हो चुकी है। इस बीच बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने पशु बलि प्रथा का कड़ा विरोध करते हुए बड़ा बयान दिया है। खासकर इस्लामी त्योहार बकरीद पर कुर्बानी को लेकर दिए बयान की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी जीवन लेने का अधिकार नहीं है।
छतरपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए, शास्त्री ने बकरीद पर बकरे की बलि के बारे में बात करते हुए कहा, ‘जीवों के खिलाफ हिंसा किसी भी समुदाय, संस्कृति या धर्म में स्वीकार्य नहीं है। अगर हम किसी को जीवन नहीं दे सकते तो हमें उसे मारने का अधिकार भी नहीं है।’ धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि संभवना है कि इतिहास में किसी विशेष समय या परिस्थिति में पशु बलि की परंपरा रही हो। लेकिन अब समय बदल गया है। ऐसी परंपराओं को रोकना चाहिए। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग धार्मिक अभिव्यक्ति के लिए अधिक दयालु और मानवीय विकल्प प्रदान करता है।
कुल मिलाकर अपनी प्रभावशाली आध्यात्मिक उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले पंडित शास्त्री ने आधुनिक समाज में अहिंसा को अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी समुदायों से जीवों को नुकसान पहुंचाने वाले अनुष्ठानों से आगे बढ़ने का आग्रह किया।