Indore: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में युवा उत्सव का आगाज, मंत्री तुलसी सिलावट ने युवान का किया शुभारंभ

प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए इंदौर पहुंच गए हैं। सोमवार सुबह इंदौर में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा उत्सव का आगाज हो गया। राज्य स्तरीय युवा उत्सव युवान का आगाज सुबह रैली के साथ विश्वविद्यालय से किया गया। यह रैली विश्वविद्यालय के खंडवा रोड के तक्षशिला परिसर में भ्रमण करते हुए ऑडिटोरियम पर पहुंचकर समाप्त हुई।
रैली के उपरांत कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने युवान उत्सव का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया।
इस दौरान मंत्री सिलावट ने कहा कि राष्ट्र के भविष्य को जमीन पर उतरना शिक्षकों का काम है , इन युवाओं को विकसित भारत का संकल्प को पूरा करना है और कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
वही DAVV के कुलगुरु प्रोफ़ेसर राकेश सिंघई ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 22 विधाओं से हम सर्वरेष्ठ प्रतिभाओं को पहचानेंगे एक अच्छे कलाकार का सबसे बड़ा गुण यही होता है कि वो अपनी प्रतिभा को छात्र जीवन में स्थापित कर ले। युवा उत्सव से एक हिरा निकलेगा जो राष्ट्र में अपनी पहचान बनाएगा ।
बता दे कि प्रदेश के विभिन्न शहरों से आए अलग-अलग विश्वविद्यालय के प्रतियोगी 22 विधाओं जैसे की समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय एकल नृत्य, माईम, सुगम गायन, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्ले मॉडलिंग, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग आदि के अंतर्गत अपनी प्रस्तुति देंगे। राज्य स्तरीय युवा उत्सव यूवान का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण 5 फरवरी को होगा।