Ujjain: सिंहस्थ के लिए प्रशासन एक्टिव, कलेक्टर ने किया काल भैरव मंदिर का निरीक्षण
उज्जैन स्थित काल भैरव मंदिर में आए दिन घटनाएं होती रहती हैं तथा अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी श्रद्धालुओं की शिकायतें रहती हैं। ऐसे में आज सुबह कलेक्टर, एसपी सहित अन्य अधिकारी ने काल भैरव मंदिर का निरीक्षण किया। जहां जिला कलेक्टर ने बारिश में विशेष व्यवस्था के इंतजाम की बात कही।
काल भैरव मंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने मंगलवार सुबह मंदिर का निरीक्षण किया। कलेक्टर एसपी ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर श्रद्धालुओं के आगमन निर्गमन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के प्रवेश मार्ग के आसपास के क्षेत्र को व्यवस्थित समतलीकरण किया जाए। श्रद्धालु के चलने के लिए मैट बिछाई जाए और वर्षा को ध्यान में रखते हुए वाटरप्रूफ टेंट भी लगाएं जाए। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने काल भैरव मंदिर के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लान का भी अवलोकन किया।
बता दें, की निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर के साथ एसडीएम एल एन गर्ग, अधीक्षण यंत्री स्मार्ट सिटी नीरज पांडे उपायुक्त नगर निगम कृतिका भीमावत, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, तहसीलदार आर एस पाटीदार सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।