MP: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेसियों को दिखाई फिल्म, विधानसभा में ‘जंगल सत्याग्रह’ का प्रीमियर शो

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस नेताओं को जंगल सत्याग्रह फिल्म दिखाई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी , नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री प्रीमियर शो देखने पहुंचे , लेकिन बीजेपी नेता फिल्म दिखने नहीं गए।
सोमवार को भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के द्वारा बैतूल के आदिवासी नायकों पर आधारित फिल्म ‘जंगल सत्याग्रह’ का प्रीमियर शो रखा गया। फिल्म में 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जल, जंगल और जमीन के लिए आदिवासी नायकों का संघर्ष दिखाया गया है।कार्यक्रम में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, कांतिलाल भूरिया, ओंकार सिंह मरकाम, राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, कमलेश्वर पटेल विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह मौजूद रहे।
जंगल सत्याग्रह’ फिल्म केवल एक फिल्म नहीं है बल्कि मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों के अदम्य साहस, त्याग और स्वाभिमान की जीवंत गाथा है। यह फिल्म हमें याद दिलाती है कि कैसे मध्यप्रदेश के आदिवासी नायकों ने 1930 में अंग्रेजी हुकूमत के अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर अपने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि ये फिल्म मध्यप्रदेश की वस्तुस्थिति है। प्रदेश के लोग और सरकार को इससे अवगत होना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री ने विधानसभा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का कांग्रेस नेताओं के साथ ही सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व सीएम उमा भारती सहित तमाम भाजपा नेताओं, विधायकों को भी दिया था। लेकिन फिल्म के प्रीमियर शो में कोई भी भाजपा नेता शामिल होने नहीं पहुंचे।