Indore news: BJP की संभागीय बैठक में रूठों को मनाने पर चर्चा, निकला ये समाधान
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब बीजेपी रूठों को मनाने की कवायद में जुटी है. इस बीच इंदौर में हुई संगठन की संभागीय बैठक में संगठन के दिग्गज नेताओं ने मालवा-निमाड़ में जीत का खास प्लान तैयार किया, तो वहीं रूठों को मनाने पर भी जोर भी दिया.
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी की संभागीय संगठन बैठक आयोजित की गई, जिसमें तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दी गई गाइडलाइन पर चर्चा की गई, साथ ही रूठों को मनाने पर मंथन भी हुआ. वहीं अब आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा और वरिष्ठ नेता बाबूसिंह रघुवंशी ने जल्द ही रूठे नेताओं को मान जाने की बात कही है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में हुई बीजेपी की संभागीय बैठक में संगठन के दिग्गज नेताओं ने चुनाव में जीत के खास प्लान पर मंथन किया तो वहीं रूठों को मनाने पर भी चिंतन किया गया.