MP Assembly Election 2023: इंदौर में BJP की संभागीय बैठक, जीत पर हुआ मंथन
MP में विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच अब बीजेपी रूठों को मनाने की कवायद में जुटी है, जहां इस बीच सियासत के गढ़ इंदौर में संगठन की ओर से संभागीय बैठक आयोजित की गई, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दी गई गाइडलाइन पर आयोजित हुई इस बैठक में संगठन के दिग्गज नेताओं ने मालवा-निमाड़ में जीत के खास प्लान पर महामंथन किया, तो वहीं रूठों को मनाने पर भी जोर दिया.
सियासत के गढ़ इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी की संभागीय संगठन बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव, महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, हितानंद शर्मा और राघवेंद्र गौतम समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा दी गई गाइडलाइन पर चर्चा की गई, साथ ही रूठों को मनाने पर मंथन भी हुआ. इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में संगठन कैसे मालवा-निमाड़ में महाविजय हासिल कर सके इसे लेकर भी चिंतन हुआ है.
बैठक को लेकर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इस तरह की बैठक संगठन की कार्यपद्धति का हिस्सा है, सभी संभागों में इस तरह की बैठक हो रही है. कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में हुई बीजेपी की संभागीय बैठक में संगठन के दिग्गज नेताओं ने चुनाव में जीत के खास प्लान पर मंथन किया तो वहीं रूठों को मनाने पर भी चिंतन किया गया.