एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में BJP की बैठक, रूठों को मनाने पर सांसद गजेंद्र पटेल बोले- सभी को मना लेंगे
सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी की संभागीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें रूठों को मनाने पर बात हुई. इस बैठक का हिस्सा बने खरगोन-बड़वानी के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने जल्द ही सभी रूठे नेताओं को मनाने की बात कही है.
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी की संभागीय संगठन बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में शामिल हुए खरगोन-बड़वानी के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि, जल्द ही सभी रूठे नेताओं से बात कर ली जाएगी, जहां सभी अपना नामांकन वापस ले लेंगे.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सियासत के गढ़ इंदौर में बीजेपी की संभागीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें रूठों को मनाने पर बात हुई. वहीं इस बैठक का हिस्सा बने सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने जल्द ही सभी रूठे नेताओं को मनाने की बात कही है.