Indore फिर बना देश में नंबर वन, अब वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में बाजी मारी
सफाई के बाद इंदौर स्वच्छता वायु सर्वेक्षण में पहले स्थान पाया। पहली बार वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण में शामिल हो कर देश में इंदौर ने बाज़ी मारी। इंदौर वसियों को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बधाई दी। पिछले एक साल में किए गए प्रयासों से इंदौर ने फिर रचा इतिहास।इंदौरवसियों की सहभागिता आयुक्त अपर आयुक्त एवं अधिकारियों के परिश्रम एवं पार्षदों के द्वारा किये गाए प्रयासों से इंदौर ने पाया स्थान।
इंदौर कई मामलों में नंबर वन है, स्वच्छता में लगातार पांच बार नंबर वन आने वाले शहर इंदौर ने साल 2022 में भी नंबर वन का स्थान हासिल किया है, जहां देश में हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को एक बार फिर प्रथम पुरस्कार दिया गया। इसी के साथ-साथ इंदौर ने स्वच्छता और अलग-अलग क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की है, जिसमें इंदौर में कचरे से बायो सीएनजी गैस बनाने का ना सिर्फ प्लांट स्थापित किया, बल्कि उस प्लांट से निकलने वाली गैस से बसें भी चलाई।