Indore में ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर दौरे पर आए, जहां इंदौर से लौटते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने आखिरी चरण के मतदान को लेकर मतदाताओं को खास संदेश दिया है। साथ ही सिंधिया ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा ठोंका है।
इंदौर से लौटते वक्त मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, आखिरी चरण के मतदान में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करें, 4 तारीख को नतीजे आने के साथ ही भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा। साथ ही सिंधिया ने तीसरी बार मोदी सरकार बनने का दावा ठोंका है।
केंद्रीय मंत्री और BJP प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की, अंतिम चरण कल है, हमारी यही आशा है कि, देश का एक-एक नागरिक इस अंतिम चरण में अपना मत अधिकार जो प्रजातंत्र में सबसे बड़ा अधिकार दिया जाता है, देश के भविष्य का निर्माण करने के लिए अपना मताधिकार का पूर्ण प्रयोग करे। अच्छा मतदान हो, और उसके बाद आगामी 4 तारीख को जब नतीजे आएंगे, तो भारत का परचम विश्व पटल पर लहराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी में जो प्रधानमंत्री ने सदैव कहा है, भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में 2027 तक उभारने का संकल्प लेकर प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता के रूप में आगे बढ़ेंगे।