एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: उमंग सिंघार के निशाने पर BJP, तीर-कमान लेकर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का काली बावड़ी आम सभा में जाते हुए नालछा ब्लॉक के नालछा मेहंदीखेड़ी तलवाड़ा बगड़ी फाटा मालीपुर में जगह-जगह स्वागत हुआ, जिसमें सिंगार द्वारा जगह-जगह नुक्कड़ सभा की गई, तीर कमान लेकर निशान भारतीय जनता पार्टी की ओर होने की बात कही गई है।
लोकसभा चुनाव में दो चरण का मतदान समाप्त हो चुका है। तीसरे चरण के चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों की तरफ से तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है।
इस दौरान पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा, सुखराम मकवाना, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद इंदुरकर, वरिष्ठ नेता मनोज ग्वाल, जनपद अध्यक्ष जीतू मालीवाड़ समेत कार्यकता मौजूद थे।