एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: आखिर क्यों छोड़ा कांग्रेस का साथ?, अक्षय बम ने खोला राज
![](https://mpnewstv.com/wp-content/uploads/2024/04/Screenshot_20240429_232815_Video-Player-780x470.jpg)
देश भर के साथ-साथ मध्य प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव की हलचल है, जहां चौथे चरण में इंदौर लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस से लेते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है, जहां बीजेपी का दामन थामने के बाद अक्षय बम लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रहे है। इतना ही नहीं अक्षय बम ने कांग्रेस छोड़ने का कारण भी कांग्रेस को ही बताते हुए अलग-अलग तरह के आरोप लगाए हैं।
वहीं अक्षय बम ने कांग्रेस छोड़ने का कारण बताने के साथ ही बीजेपी का दामन थामने की वजह भी बताई। बहरहाल, कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम चूके अक्षय कांति बम के फैसले का कितना असर लोकसभा चुनाव के नतीजों पर दिखाई देता है, ये आने वाला वक्त बताएगा।