Bhopal: कांग्रेस कार्यालय में जीत की तैयारी, 4 जून को आएंगे चुनाव के नतीजे
देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला अब अपने अंतिम चरण में जा पहुंचा है, जहां 4 जून को मतगणना होनी है. वहीं इससे पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है, जहां इसी के चलते राजधानी भोपाल में कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाने के लिए 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर दे दिया है. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यालय के रंग-रोगन का काम शुरू हो गया है. साथ ही 4 जून को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राजधानी पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
लोकसभा चुनाव के नजीते 4 जून को आने हैं, जहां इससे पहले ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में रंग-रोगन का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जीत के जश्न के लिए कांग्रेस ने 1 क्विंटल लड्डुओं का ऑर्डर भी दे दिया है। कांग्रेस कार्यालय को अंदर से लेकर बाहर तक नया स्वरूप दिया रहा है। कार्यालय में रंग रोगन के साथ ही गार्डन को तैयार किया जा रहा है। वहीं कार्यालय की फर्श से लेकर अर्श तक की साफ-सफाई की जा रही है।
कार्यालय में हो रहे कामकाज को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि ‘4 जून को कार्यालय में जश्न मनाया जाएगा। 4 जून की शाम भव्य जश्न होगा। मध्य प्रदेश में कांग्रेस 29 में से 12 से 15 सीटें जीत रही हैं, और देश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। वहीं कांग्रेस के जश्न पर सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है, जहां अब कांग्रेस की तैयारियों पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
बहरहाल, अब देखना होगा 4 जून को प्रदेश की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है.