MP: देवास माता मंदिर मारपीट कांड में पुजारी का U टर्न, चौंकाने वाला खुलासा

इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष द्वारा देवास माता मंदिर पर पुजारी से मारपीट के विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। मंदिर के पुजारी ने मारपीट के आरोपों से यूटर्न लेते हुए कहा कि मामले से विधायक पुत्र का लेना-देना नहीं है, उन्होंने मारपीट नहीं की है।
देवास स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में हुए विवाद ने अब नया रुख ले लिया है। पहले भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाने वाले पुजारी परिवार ने यू टर्न ले लिया है। मंदिर के पुजारी अशोक नाथ ने बताया विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने मारपीट नहीं की। विधायक जी के बेटे तो अपने वाहन से नीचे तक जा चुके थे। सारी हरकत जीतू ने की है। विधायक के बेटे ने पट खोलने के लिए नहीं कहा। उन्हें तो कुछ मालूम ही नहीं था। जो हुआ, वह तो गलत है। जिसने हमारे साथ अभद्रता की थी, उसके ऊपर हम शनिवार को ही कार्रवाई करवा चुके हैं।
वही जिस पुजारी के साथ मारपीट हुई उसने भी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे को पहचानने से इंकार कर दिया और कहा जीतू रघुवंशी ने मारपीट की है।
उधर, पुलिस ने सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत 9 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल हैं।