MP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता BJP में शामिल
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं का पलायन जारी है। सोमवार को एक बार फिर से प्रदेश बीजेपी ऑफिस में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं भोपाल जिला पंचायत सदस्य विनय सिंह मेहर, रायसेन जिला पंचायत सदस्य संतोष मालवीय, कमलेश उइके, सीहोर जिला पंचायत सदस्य अनस खान, मुरैना जिला पंचायत सदस्य हरिसिंह कुशवाह, समेत तमाम नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल एवं प्रदेश प्रवक्ता व सांसद सुमेरसिंह सोलंकी भी उपस्थित रहे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से लगातार कार्यकर्ताओं और नेताओं का पलायन जारी है। सोमवार को एक बार फिर से प्रदेश बीजेपी ऑफिस में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता ली।