एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, इस विधानसभा में बनाई रणनीति
लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत के गढ़ इंदौर मे तैयारियों का सिलसिला जारी है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम भी अब पसीना बहाते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के समर्थन में विधानसभा 2 में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जहां नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में आमजन और कांग्रेस नेताओं की बड़ी संख्या नजर आ रही थी।
विधानसभा दो को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, ऐसे में अब कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने विधानसभा दो से चुनावी तैयारी का आगाज किया है। बहरहाल, अक्षय बम को आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता का कितना साथ मिल पाता है। ये आने वाला वक्त बताएगा।